कासंडा गांव में शराब के ठेके के सेल्समैन पर चलाई गोली
गोहाना :-24 दिसम्बर : गांव कासंडा में रात के समय दो युवकों ने शराब के ठेके सेल्समैन पर गोली चला दी। सेल्समैन बाल-बाल बचा। उसने एक तरफ हट कर अपनी जान बचाई। गोली दीवार में लगी। सेल्समैन की शिकायत पर थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जिला पानीपत के उरलाना कलां निवासी रामधन ने बताया कि वह गांव कासंडा के शराब के ठेके पर करीब दो महीने से सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। उसके अनुसार। 22 दिसंबर की रात करीब 11 बजे वह शराब की दुकान पर शटर यानी दर्वाजे को ताला लगाकर अंदर सो रहा था। करीब साढ़े 12 बजे एक युवक ने बाहर से शटर को को हाथ मारा। इसके बाद गोली चलने की आवाज आई और दो युवक शटर खोलकर अंदर आए।
एक युवक के हाथ में पिस्टल थी। दोनों युवकों ने अंग्रेजी शराब की छह-छह बोतल की मांग की। जब सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया तो युवक ने गोली चला दी। सेल्समैन एक तरफ हो गया और गोली दीवार में जाकर लगी। इसके बाद दोनों युवक भाग गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हमलावरों की पहचान शुरू कर दी
गोहाना सदर थाने के एस.एच.ओ. महिपाल सिंह ने कहा कि गांव कासंडा में शराब की दुकान पर दो युवकों ने गोली चला दी है। पुलिस हमलावरों की जांच कर रही है। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


