गोहाना में पुलिस नें जुआ खेलते पांच आरोपीयों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किये जायेंगे पेश


गोहाना :-23 दिसंबर : सोनीपत जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथो कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके कुल 126460 रूपये बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया कि गत 22 दिसम्बर को थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक सतीश बराय़े गस्त पडताल जुराईम पुरानी अनाज मण्डी के गेट पर मौजुद था कि ख़ुफ़िया जानकारी मिली की रेलवे स्टेशन के पास हरीकिशन पुत्र देवी राम निवासी पुरानी अनाज मण्डी गोहाना कि दुकान का शटर निचे करके 4/5 आदमी ताश के पतों दवारा रकम दांव पर लगाकर जुआं खेल रहे हैं अगर फोरी रेड की जावे तो काबु आ सकते हैं जो पुलिस टीम सूचना के आधार पर हरिकिशन की दुकान के बाहर दीवार की आड लेकर देखा व सुना तो 4/5 आदमियो की आवाज आ रही थी दुकान के अन्दर जाकर देखा तो जो अपने अपने हाथों मे ताश लिए हुए थे एक टोली बनाकर जुआ खेल रहे थे और एक दुसरे को हुक्म का बादशाह आने पर 500-500 रुपये की चाल कहकर खेल रहे थे और अन्य भी आवाजे आ रही थी कि ये लो मेरी 500 की चाल, ये लो मेरी 1000 रुपए की चाल। जो पुलिस टीम ने सभी को काबू करके सभी का नाम पता पूछा और सभी की नियमानुसार तलाशी अमल मे लाई तो 1 अजय पुत्र जगन नाथ निवासी बाजारी मोहल्ला, गोहाना जिसके गोडे के नीचे 36,990 रूपये, 2. अमित पुत्र जयभगवान निवासी पुरानी अनाज मण्डी गोहाना के गोडे के नीचे से 2,9930 रूपये, 3. जोनी पुत्र सुभाष निवासी पुरानी अनाज मण्डी गोहाना के गोडे के नीचे से 20900 रूपये,4.राम प्रसाद पुत्र देवी राम निवासी जे पी. कालोनी रोहतक के गोडे के नीचे से 7380 रूपये, 5. नीरज पुत्र राजबीर निवासी अनाज मण्डी गोहाना के गोडे के नीचे से 31260 रूपये व गोडो के नीचे कुल रकम 1,26,460 रुपये व एक कापी व एक पेन पिकं रंग का व 52-52 पतो की चार जोडी ताश बरामद किएl दुसरी तरफ कार्यवाही करते हुए थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही अनूप ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।


