हुकटा की इकाई बीपीएस महिला विश्वविद्यालय के अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कुलाधिपति व मुख्यमंत्री के नाम कुलपति के मार्फ़त जॉब सिक्योरिटी करने का ज्ञापन सौंपा

गोहाना: 20 दिसंबर : हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन(हुकटा) की बीपीएस महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां सोनीपत इकाई के अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों ने कुलाधिपति के रूप में राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय व माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुदेश छिकारा के मार्फ़त विश्वविद्यालयों के अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित होने तक जॉब सिक्योरिटी करने का ज्ञापन सौंपा।
कुलपति सुदेश ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने बोला था कि आप यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा करेंगे और नए वर्ष 2025 में नायाब तोहफा देंगे। उन्होंने आश्वाशन दिया कि रोजगार सुरक्षित होने तक आप किसी भी अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार नहीं जाने देंगे और आपका ज्ञापन कुलाधिपति व मुख्यमंत्री को हम विश्वविद्यालय की ओर से भेजेंगे और जहां भी जरूरत होगी आप सबका पक्ष रखेंगे।
हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने सी.एम. नायब सिंह सैनी और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने मीडिया के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों को प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार की नववर्ष पर नायाब सौगात अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों की नौकरी कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा देने के लिए हाल ही में कहा और विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की नौकरी सुरक्षित करने की गारंटी का वायदा किया और कहा चिंता करने की जरूरत नहीं है जो मैंने बोला है ,मैं पूरा करूँगा।
हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक एवं बीपीएस महिला विश्वविद्यालय की अध्यक्ष डॉ सुमन रंगा ने सयुंक्त बयान में बताया कि हमारा चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों एवं चयन प्रक्रिया के मापदंड जैसे विज्ञापन तथा गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार इत्यादि को पूर्ण करके विधि सम्मत ही किया गया है और हम में से ही बहुत से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं। विश्वविद्यालयों से संबंधित महाविद्यालयों में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर व विद्यालयों के गेस्ट टीचर को मौजूदा सरकार सेवा सुरक्षा पहले ही दे चुकी है केवल विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ही इस सेवा सुरक्षा से वंचित हैं लेकिन मुख्यमंत्री साहब से मिलकर हमारी उम्मीदें दिन प्रतिदिन बढ़ी है कि नायब सरकार हमें भी जल्द ही सेवा सुरक्षा का नायब तोहफा नव वर्ष 2025 में जल्द ही देगी।
इस अवसर पर हुकटा के प्रतिनिधि मंडल में बीपीएस महिला विश्वविद्यालय इकाई के मनु,पूजा सैन,साया,सोनू सैनी, अंजना मिश्रा, अमित, सुमेर, नीतू, पूनम, पूजा, मनु, जितेंद्र, ज्योति, साया, सविता, पूनम, पूजा, सुदेश, विनती, सुमन, अंकिता, पारुल , सोनिया, शीतल आदि साथी मौजूद रहे।