गोहाना के जे. एल. एन. स्कूल में गणित सप्ताह का आयोजन
गोहाना : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणित सप्ताह मनाया जा रहा हैं । पहले तीन दिन ऑब्जेक्टिव परीक्षाएं आयोजित की गई और इनमें से टॉपर विद्यार्थियों को चुना गया । आज चौथे दिन छठी से आठवीं के विद्यार्थियों के लिए मैथ क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रतियोगिता की अध्यक्षता एम डी सुनील शर्मा एवं प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने की जबकि संयोजन सहनिर्देशक राजकुमार एवं उप्राचार्य सूरत शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में दस टीम सिलेक्ट की गई थी । प्रत्येक टीम को एक स्लिप उठनी थी जिसमें प्रश्न संख्या के अनुसार विद्यार्थियों को प्रश्न का जवाब देना था । कुल दस राउंड में प्रथम स्थान पर देवांश, राम और सोनल, द्वितीय स्थान पर टीम आर्यन, राघव और वैभव रहे, तृतीय स्थान पर अग्रिम, रवि और अनिका रहे । प्रत्येक राउंड के बाद छठी, सातवीं और आठवीं के ऑडियंस से प्रश्न पूछे जा रहे थे जिनमें विजेता रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में मंजीत, यशपाल शर्मा, सोमबीर मलिक, शांति, मधु और राकेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।