जे एल एन स्कूल की किडस विंग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में राज यादव व हेमंत रहे प्रथम स्थान पर
गोहाना : गोहाना शहर के गुड्डा रोड पर स्थित जे एल एन स्कूल की किडस विंग के विद्यार्थियों की हरियाणा प्रांत तथा राष्ट्रीय स्तर की दो सप्ताह से जारी अंग्रेजी माध्यम की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आज फाइनल राउंड कक्षा स्तर पर आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपने सामान्य ज्ञान योग्यता का अद्भुत प्रदर्शन किया ! इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की मैनेजर श्रीमती कृष्णा शर्मा के सानिध्य में किया गया जिसकी अध्यक्षता एम.डी. श्री सुनील शर्मा व प्राचार्य डॉ.सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से की! विजेता विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय ने सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ! प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने राज्य हरियाणा तथा पूरे भारतवर्ष के बारे में महत्वपूर्ण विषयों की जानकारियां अवश्य रखनी चाहिए ! कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः कक्षा प्रथम से राज यादव, अद्विक जैन, गौरांश व आरव, कक्षा द्वितीय से हेमंत, तविश, स्पर्श, प्रियांशी , पार्थ, वैभव व हर्षिता, कक्षा तृतीय से तृषा, मायरा व दक्ष सांगवान, कक्षा चतुर्थ से अभी शर्मा, नक्श व इशिका शर्मा, कक्षा पंचम से वंश मोर, आर्यन नरवाल व हर्षित शर्मा विजेता रहे!
कार्यक्रम का संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ सहनिदेशक राजकुमार जांगड़ा द्वारा किया गया जिसमें शिक्षिकाओं मनीषा सांगवान, प्रियंका, रेनू , गुंजन, कविता शर्मा, तनु, प्रियंका, ओशी, भावना, पूजा मल्होत्रा, प्रिया शर्मा, वीनू सरोहा, नीलम वर्मा, प्रीति यादव, सीमा शर्मा, प्रियंका, तनु, प्रिया तथा सोनिया शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा !