गोहाना में मोबाईल की दुकान में चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
चोरीशुदा मोबाईल भी बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना :-19 दिसंबर : जिले की क्राईम युनिट गोहाना की पुलिस टीम नें दूकान में चोरी करने की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गौतम पुत्र धीर सिहं व सौरव पुत्र चिमनलाल निवासी इंद्र गढी गोहाना, सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया की गत 17 दिसम्बर 2024 को विजय पुत्र किशोरी लाल निवासी रेलवे कॉलोनी गोहाना नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मैने MOBILE WORLD के नाम से पुराना बस स्टैंड तहसील रोड गोहाना मोबाइल की दुकान कर रखी है जो दिनांक 16/12/2024 को शाम को मैने अपने वर्करो के साथ दुकान बंद करके अपने घर चला गया था जो मेरी दुकान में काफी मोबाइल थे जो आज दिनांक 17/12/2024 को मैने अपनी दुकान खोली तो मेरी दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पडा था और दुकान का छोटा गेट टुटा हुआ था जो मैने अपनी दुकान में रखे मोबाइल फोन चैक किए तो 1 Pcs 13 Pro, 1Pcs 14 Pro, 5 Pcs Iphone 13, 4 Pcs Iphone 14, 1 Pcs Realme 12 Pro, 1 Pcs Samsung S21, 1 Pcs Vivo Y200e, 1 Pcs Moto edge 40, 1Pcs F25 Pro,1 Pcs Iphone 15 Pro Max, 1 Pcs oneplus CE 4 lite, 1 Pcs Vivo U30e,1 Pcs Oneplus 8, 1 Pcs Oppo F27 Pro और 5-7 फोन भी थे जो गायब हुए मिले जो दिनांक 16-17/12/2024 की रात को चोरी किए है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम युनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विनोद नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपियों गौतम पुत्र धीर सिहं व सौरव पुत्र चिमनलाल निवासी इंद्र गढी गोहाना सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किया हुआ एक मोबाईल फोन व तीन सौ रुपये भी बरामद किये है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।