गोहाना के पुराने बस स्टैंड की मोबाइल की दुकान से मोबाईल फोन चोरी

पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरों में हुई कैद, फुटेज में नजर आ रहे हैं दो चोर, दुकान के काउंटर को ईंट मार कर तोड़ा गया
गोहाना :-17 दिसम्बर : गोहाना के पुराने बस अडडे पर स्थित मोबाइल फोन की दुकान से कॅरीब 25 सेकंड हैंड मोबाइल फोन चुरा लिए गए। चोरी की यह पूरी वारदात दकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में दो चोर नजर आ रहे हैं। आरोपियों ने छोटे दरवाजे को तोड़ कर दुकान में घुसने के बाद काउंटर को ईंट मार कर तोड़ दिया। पुलिस ने दुकान के मालिक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
विजय परुथी पुत्र किशोरी लाल परुथी की पुराने बस स्टैंड पर मोबाइल वर्ल्ड नाम से मोबाइल फोन शॉप है। उसने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सोमवार की रात को वह अपने वर्करों के साथ दुकान को बंद कर घर गया था। उसके अनुसार मंगलवार की सुबह जब वह दुकान में आया, दुकान का छोटा दरवाजा टूटा हुआ था तथा दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।
दुकान के मालिक ने पुलिस को चोरी हुए सेकंड हैंड मोबाइल फोनों की जो सूची दी है, उसके अनुसार दुकान से 21 एंड्रॉयड और आई फोन के साथ 5 से 7 और फोन गायब हैं। चोरी हुए सब मोबाइल फोन सेकंड हैंड हैं। दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। इन कैमरों की फुटेज में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। ज्ञात हुआ है कि जिस काउंटर में सेकंड हैंड मोबाइल फोन रखे हुए थे, उसे ईंट मार कर तोड़ा गया।
गोहाना सिटी थाने के एस.एच.ओ. मोहन सिंह ने कहा कि सेकंड हैंड मोबाइल फोन चोरी हुए हैं। उनकी कीमत का अभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।


