AdministrationBreaking NewsEducationGohanaSocial

गढ़ी उजाले खां गांव के पी. एम. श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एपिक कार्निवल का आयोजन

एपिक कार्निवल के मुख्यातिथि के रूप में शुभारंभ आई.ए.एस. अधिकारी और एस. डी. एम. अंजलि श्रोत्रिय ने किया

 

गोहाना :-17 दिसम्बर : गढ़ी उजाले खां गांव स्थित पी. एम. श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को एपिक कार्निवल आयोजित किया गया। इस कार्निवल में हरियाणवी व्यंजनों के स्टॉल लगे तथा हरियाणा की चहुंमुखी उन्नति पर आधारित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की गई। एपिक कार्निवल के मुख्यातिथि के रूप में शुभारंभ आई.ए.एस. अधिकारी और एस. डी. एम. अंजलि श्रोत्रिय ने किया । अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सुशील बंसल ने की। इस कार्निवल को देखने पहुंचे विशिष्ट नागरिकों में टैक्स एडवोकेट राम कुमार मित्तल, प्रवीण गोयल, डॉ. एस. एन. गुप्ता, नत्था सिंह सैनी, वीरेंद्र उर्फ गुल्लू जैन, के. एल. दुरेजा, हरीश जैन, सुरेश वर्मा, प्रो. सरिता मलिक, सुनील कुच्छल, एडवोकेट मनीष जैन, जगबीर सिंह आदि पहुंचे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button