पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी उजाले खां में एपिक कार्निवल का आयोजन
एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत



गोहाना : 17 दिसंबर : आज दिन मंगलवार को घड़ी उजाले खां मैं स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के बच्चों की स्किल डेवलपमेंट हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें गोहाना उपमंडल की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ करने हेतु स्कूल के सभी अध्यापक गण व प्रिंसिपल सहित स्टाफ ने एसडीम गोहाना का स्वागत किया व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई अलग-अलग विषयों पर स्टॉल को देखा और बच्चों की प्रतिभा की सरहाना की और कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार बच्चों के प्रतिभा को बढ़ाने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने स्कूल के सभी अध्यापक गण व प्रिंसिपल का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें यहां मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया जिसके फलस्वरूप हमें बच्चों की प्रतिभा देखने का अवसर मिला इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुशील बंसल, मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नथा सिंह सैनी, वरिष्ठ टेक्स एडवोकेट रामकुमार मित्तल, डॉ. एसएन गुप्ता, हरीश परूथी, हरीश जैन, प्रोफेसर सरिता मलिक, एडवोकेट मनीष जैन, सुरेश केएल दुरेजा, वीरेंद्र जैन, प्रवीन गोयल व सभी ग्रामवासी स्कूल के सभी अध्यापक गण व प्रिंसिपल आदि मौजूद रहे।


