स्व. रतनलाल कटारिया की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini जी ने सहभागिता की एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी




अंबाला :16 दिसंबर : माता मनसा देवी गौशाला में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. रतनलाल कटारिया की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सहभागिता की एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर स्व. श्री रतन लाल कटारिया के जीवन पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया। साथ ही रक्तदान शिविर, आईं चेकअप और हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया।
वहां गोशाला में गायों को हरा-चारा एवं गुड के लड्डू खिला कर गोसेवा भी की।
गाेशालाओं के लिए हरे चारे की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे गौशालाओं की मदद के प्रकल्प के मद्देनज़र हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 तपोनिष्ट अग्निहोत्री संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, टीम हरियाणा की सदस्य विधायिका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, मेयर श्री कुलभूषण गोयल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


