AdministrationBreaking NewsChandigarhSocial

अनिल विज ने असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड करने का जारी किया आदेश

अंबाला : 16 दिसंबर : हरियाणा के परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री ने सोमवार (16 दिसंबर) को असिस्टेंट क्लर्क को सस्पेंड करने का ऑर्डर जारी किया। ये आदेश उन्होंने बुजुर्ग की डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई न करने पर दिया। इस दौरान वह विभाग के अधिकारी पर भी भड़के।

उन्होंने कहा कि तमाशा बना रखा है। जब तुम्हारा यहां ये हाल है तो वहां क्या करते होंगे। विज ने कहा कि मैं किसी को माफ नहीं करता हूं।

अनिल विज ने अंबाला में अपने घर पर जनता दरबार लगाया था। यहां कई जगहों से लोग पहुंचे थे। इनमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ पेंशन न बनने की शिकायत लेकर पहुंचा था।

अधिकारी बोला- रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है

बुजुर्ग की शिकायत सुनने के बाद अनिल विज ने मौके पर मौजूद अधिकारी को बुलाया। विज ने पूछा इनकी पेंशन क्यों नहीं बनी। इस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि इनकी डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं हुई है। इस पर विज ने कहा इनका मेडिकल करा लो इससे डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई हो जाएगी। अधिकारी ने कहा इसके लिए रिक्वेस्ट डालनी पड़ती है।

अधिकारी के जवाब पर भड़के मंत्री

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इसके बाद अनिल विज ने बुजुर्ग से कागज मांगे। बुजुर्ग ने बताया कि मैंने अपने विकलांगता वाले कागज भी लगाए हुए हैं। इस पर अधिकारी ने कहा कि उसमें भी डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई होनी जरूरी है। इस पर विज गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा इतने महीने हो गए अभी तक डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं कर पाए। तमाशा बना रखा है। इनकी हालत देखी है। धक्के खाते फिर रहे हैं।

विज ने कहा- मैं किसी को माफ नहीं करता | विज ने कर्मचारी का पदनाम पूछकर कहा कि पुट हिम अंडर सस्पेंशन (इसे सस्पेंड करो)। इसके बाद उन्होंने कहा कि सारे सुन लो भाई, किसी को मैं माफ नहीं करता। बुजुर्ग आदमी धक्के खा रहा है। औरत साथ आ रही है। जब तुम्हारा यहां ये हाल है तो वहां क्या करते होंगे। अब जाकर डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई करो।

सिरसा और कैथल में बिल्डिंग इंस्पेक्टर समेत 3 कर्मचारी किए थे सस्पेंड

मंत्री अनिल विज ने 29 नवंबर को सिरसा और कैथल में 3 कर्मचारी सस्पेंड किए थे। उन्होंने सिरसा में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने अनअप्रूव्ड जगह पर नक्शा पास करने पर बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया था।

इसके बाद वह कैथल बस स्टैंड पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने शौचालयों में गंदगी मिलने पर स्टेशन सुपरवाइजर और सवारियों से बस को धक्का लगवाने पर बस ड्राइवर को सस्पेंड किया था।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button