हुकटा के प्रतिनिधिमंडल को कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने दिया आश्वासन ; रोजगार सुरक्षित होने तक किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी

गोहाना :-11 दिसम्बर : हरियाणा यूनिवर्सिटी कॉन्ट्रैक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल को बुधवार को प्रदेश के सहकारिता, पर्यटन, विरासत और चुनाव मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने आश्वासन दिया कि कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चररों की भांति विश्वविद्यालयों के अनुबंधित सहायक प्रोफेसरों को भी नियमानुसार सेवा सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी तथा रोजगार सुरक्षित होने तक ऐसे किसी भी प्राध्यापक की नौकरी नहीं जाएगी।
डॉ. अरविंद शर्मा से हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक के नेतृत्व में मुलाकात की।प्रतिनिधिमंडल में अजय यादव, अनिल कुमार, अश्विनी कुमार, जितेंद्र सिंह, अमित मलिक, संदीप यादव आदि भी सम्मिलित रहे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सी. एम. नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि विश्वविद्यालयों में लंबे समय से कार्यरत 1500 अनुबंधित असिस्टेंट प्राध्यापकों को भी रोजगार की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी। उसी वायदे को जल्दी मूर्त रूप दिलवाने के लिए हुकटा का प्रतिनिधिमंडल इन दिनों प्रदेश के मंत्रियों, विधायकों और आला अधिकारियों से मुलाकात कर रहा है।
हुकटा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मलिक के अनुसार डॉ. अरविंद शर्मा ने खुलासा किया कि विश्वविद्यालयों के अनबंधित असिस्टेंट प्राध्यापकों को सेवा की गारंटी प्रदान करने की दिशा में इस समय तेजी से कार्य किया जा रहा है।
मलिक ने कहा कि अनुबंधित अस्थायी प्राध्यापकों का चयन यू.जी.सी. द्वारा निर्धारित सभी पात्रता शर्तों और चयन के मापदंडों को पूरा करने के आधार पर किया गया। कॉलेजों के समान प्रक्रिया से नियुक्त एक्सटेंशन लेक्चरर पहले ही सेवा की सुरक्षा से लाभान्वित हो चुके हैं तथा विश्वविद्यालयों के अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों को इस के लिए अभी संघर्ष करना पड़ रहा है।
विजय मलिक ने डॉ. अरविंद शर्मा को बताया कि अनेक अनुबंधित सहायक प्राध्यापक अब भर्ती के लिए आवेदन करने की आयु सीमा को पार कर चुके हैं।
,