नशा करते कहासुनी होने पर दोस्त ने गर्दन पर धारदार हथियार से किया हमला
गोहाना :-9 दिसंबर : गोहाना के सेक्टर-7 मोड़ के पास नशा कर रहे दो युवकों की आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान युवक ने दोस्त की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। नशा दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते में भी दरार पैदा कर देता है। ऐसा ही मामला यहां सामने आया है
गोहाना के जींद रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू पार्क क्षेत्र निवासी शिवम ने पुलिस को बताया कि वह नशा करता है। 7 दिसंबर की देर शाम वह सेक्टर-7 मोड़ के पास साथी मिंटी के साथ नशा कर रहा था। नशा होने पर दोनों में कहासुनी हो गई। मीटी ने अचानक धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिए। जब उन्होंने चिल्लाना शुरू किया तो उसका दोस्त जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया। शिवम को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया। चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया था। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्ती के रिश्ते पर भी भारी पड़ रहा है नशा
नशा दोस्ती के रिश्ते पर भी भारी पड़ रहा है। गोहाना में दोस्त पर हमला करने के मामला सामने आने से पहले कुंडली में भी दोस्त की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। कुंडली में शराब का नशा करने के बाद कहासुनी होने पर साथी ने डंबल से हमला कर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था, जिसमें पुलिस अभी आरोपी की तलाश कर रही है।


