AdministrationBreaking NewsPanipatPoliticsSocial

पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसम्बर के दौरे को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी 

पानीपत : 7 दिसंबर : पानीपत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसम्बर के पानीपत दौरे को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। यातायात व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर आमजन की सहूलियत को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। शहर के बीच से गुजरने वाला एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 इस दिन सामान्य रूप से चलता रहेगा। दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक नेशनल हाईवे-44 से चंडीगढ़ आ जा सकेंगे।

विभिन्न रूटों का ट्रैफिक डायवर्ट किया, 9 दिसम्बर को वेकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें

-पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आने वाले बड़े कमर्शियल वाहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक नारा व मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

-जींद की तरफ से आने वाले बड़े कमर्शियल वाहन चालक जिन्हे करनाल, कुरूक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाना है वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकते हैं।

-डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक गोहाना बाईपास का प्रयोग करेंगे।

-बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन चालक सेक्टर-25 व 29 बाईपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे।

नूरवाला से अज्जीजुलापुर व अंसल से होकर सेक्टर-18 ड्रेन नंबर एक की सड़क को रविवार सुबह से बंद कर दिया जाएगा।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

-अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 व 3 बंद रहेंगे। अंसल के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए अंसल के पीछे बने गेट कृपाल आश्रम व बिल्लू का डेरा व गेट नंबर-4 बरसत रोड का प्रयोग करें।

-गांव बिचपड़ी के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए अंसल सुशांत सिटी से होते हुए कृपाल आश्रम के साथ बने रोड व बिल्लू का डेरा के साथ बने रोड़ व कल्ब की तरफ बने रोड का प्रयोग करें।

-गांव अज्जीजुलापुर के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए पूर्व साईड में बने रास्ते से होते हुए बरसत रोड का प्रयोग करें।

-सेक्टर-13-17 के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए राधा स्वामी सत्संग रोड का प्रयोग करें।

-सेक्टर-18 के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए टोल प्लाजा के साथ हुडा ऑफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें।

-पानीपत टोल प्लाजा पर बने बस स्टॉप पर कोई बस नहीं रुकेंगी। इस दिन सभी बसें नए बस स्टैंड पर ही रुकेंगी। सभी सवारी इस दिन नए बस स्टैंड से ही अपने गंतव्य की बस में चढ़े एवं उतरे।

-सेक्टर 13/17, सेक्टर 18, एल्डिको व असंल के सभी व्यक्ति जिन्हें इस दिन शहर की और या दिल्ली की तरफ जाना है। वे सभी टोल प्लाजा से एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 का प्रयोग कर अपने गंतव्य की और प्रस्थान करें।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने वाहन चालकों व आमजन से एडवाइजरी की पालना करने की अपील की है। और कहा वाहन चालक इस दिन गैर जरूरी कार्य के लिए वाहन लेकर न निकलें। इस दिन सुरक्षा एवं व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दें। इससे यातायात सुचारु रहेगा। किसी भी वाहन चालक को किसी प्रकार की परेशानी आती है तो पुलिसकर्मियों का सहयोग लें और पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button