AdministrationBreaking NewsGohana
महमूदपुर माइनर पर बने अस्थाई पुल का एसडीएम ने किया निरिक्षण
गोहाना :-28 नवंबर : गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने वीरवार को गांव महमूदपुर का दौरा किया। उन्होंने गांव में निर्माणाधीन कंपनी की साइट का निरीक्षण किया। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।गांव महमूदपुर में एक कंपनी ने प्रशासन से महमूदपुर माइनर पर पुल बनाने की मांग की थी। प्रशासन ने अब तक मांग को माना नहीं है। निजी कंपनी ने अस्थाई तौर पर पुल बनाया दिया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रशासन को दी है। शिकायत के बाद अब एसडीएम ने साइट का निरीक्षण किया। एसडीएम ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि मामले की सही प्रकार से जांच की जाए। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग से एसडीओ राजीत मलिक व नायब तहसीलदार अभिमन्यु मौजूद रहे।