गोहाना के देवीपुरा निवासी काठ मंडी में मजदूरी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
गोहाना | शहर के देवीपुरा निवासी काठ मंडी में मजदूरी करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लोन लेने व फाइनेंस पर रुपए लेने का जिक्र है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
देवीपुरा निवासी ज्ञानीराम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को उसका भाई चुन्नीलाल (27) घर से निकला था और रात को वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह किसी ने फोन करके बताया कि उसका भाई अनाज मंडी के गेट नंबर -3 के नजदीक मृत पड़ा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। चुन्नीलाल के शव के पास पास फ्रूटी की बोतल रखी थी और उसके मुंह से झाग निकले हुए थे। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दी है। मृतक के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। ज्ञानीराम का कहना है कि उसके भाई एक लाख रुपए का लोन लिया हुआ था और किसको कितने रुपए दिए, उसे जानकारी नहीं है। पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग उसके भाई से झगड़ा करते थे। इसको लेकर शहर थाना प्रभारी मोहन सिंह ने कहा कि चुन्नीलाल की मौत किस कारण से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।