जैन संत धर्म मुनि 50वें दीक्षा दिवस पर गच्छाधिपति से आशीर्वाद लेने गोहाना पहुंचे
गोहाना :-22 नवम्बर : शीर्ष जैन संत धर्म मुनि जी महाराज अपने 50वें दीक्षा दिवस पर गच्छाधिपति प्रकाश चंद जी से आशीर्वाद लेने के लिए वजीरपुरा गांव स्थित टी. पी. एस. पब्लिक स्कूल में पहुंचे। वह पानीपत के राजा खेड़ी गांव के जैन स्थानक से चातुर्मास के बाद विहार करते हुए गोहाना पहुंचे।
धर्म मुनि जी ने गच्छाधिपति से उनका शुभाशीष ग्रहण करते हुए शेर-ए-हिंद सुंदर मुनि से भी भेंट की | मुनि के साथ चिराग मुनि, चंद्रेश मुनि, केशव मुनि और चक्षु मुनि भी पहुंचे। पांचों संत बाद मैं पुरानी अनाज मंडी स्थित जैन स्थानक में पहुंचे। वहां धर्म मुनि जी ने जैन श्रद्धालुओं पर प्रवचन के रूप में आशीष वर्षा की।
जैन स्थानक से जैन संत शहर की इंद्रगढ़ी स्थित गोहाना नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन सुरेश सैनी के निवास पर पहुंचे। सैनी के ही निवास से धर्म मुनि समेत शेष संत शनिवार की सुबह 7 बजे राजस्थान के ब्यावर के लिए विहार करेंगे जहां एक साध्वी को दीक्षित किया जाना है।



