गोहाना में झलकारी बाई की 194 वीं जयंती पर श्र्द्धांजलि सभा का आयोजन
गोहाना :-22 नवम्बर : गोहाना के रहबारीयों वाली गली के रविदास मोहल्ले में स्थित रविदास चौपाल में गुरु रविदास सभा के तत्वाधान में झलकारी बाई की 194 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया | आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे की जिला कार्यकारिणी के सदस्य सतबीर पौडिया ने शुक्रवार को श्र्द्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि झलकारी बाई ने एक बाघ को कुल्हाड़ी से काट डाला था। जब रानी लक्ष्मी बाई को उनके इस शौर्य की जानकारी मिली, तब उन्होंने झलकारी बाई को अपनी महिला शाखा दुर्गा दल का सेनापति बना दिया था।
इस समारोह की अध्यक्षता शहर के रविदास मोहल्ले की वयोवृद्ध बुजर्ग भगवानी देवी ने की | मार्गदर्शन मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी का रहा। मुख्य वक्ता सतबीर पौडिया ने खुलासा किया कि झलकारी
बाई की शक्ल रानी लक्ष्मी बाई से मिलती-जुलती थी। उनका जन्म 22 नवंबर 1830 को झांसी जिले के भोजला गांव में एक दलित परिवार में हुआ था । उन्होंने 1857 के गदर को रानी लक्ष्मी बाई के साथ कंधे से कंधा मिला कर लड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्ष भगवानी देवी ने कहा कि झलकारी देवी एक महान योद्धा और वीरांगना थीं। इस अवसर पर जगदीश रंगा, तिलक राज सभरवाल, सावित्री देवी, प्रेमो देवी, बेदो देवी, ओमी देवी, निर्मला देवी, सरोज, कमला आदि भी उपस्थित रहे।