हरियाणा विधानसभा में सोनीपत तक मेट्रो व रेपिड ट्रेन लाने का मुद्दा फिर गूंजा
सोनीपत :-चंडीगढ़ में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सोनीपत तक मेट्रो व रैपिड ट्रेन लाने का मुद्दा फिर गूंजा। विधायक निखिल मदान ने कहा कि जिले से रोजाना 80 हजार से ज्यादा लोग दिल्ली नौकरियों व अन्य कार्य के लिए जाते हैं। अगर सोनीपत में मेट्रो और रैपिड ट्रेन कॉरिडोर बनाया जाए तो यहां के लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक से पहले विधानसभा में तत्कालीन मंत्री कविता जैन व तत्कालीन विधायक सुरेंद्र पंवार भी सोनीपत तक मेट्रो लाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन यह प्रस्ताव कागजों तक सिमटा हुआ है।विधायक निखिल मदान ने गुड़ मंडी की तरफ उतरने वाले फ्लाईओवर का चौड़ीकरण करवाने और बस अड्डे को शहर से बाहर बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में गोहाना रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू किया था। गुड़ मंडी की तरफ केवल उतरने का रास्ता बनाया गया, चढ़ने का नहीं। इससे लोगों का छोटी सी दूरी का सफर बहुत लंबा बन गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि शहर से बस अड्डे से बाहर शिफ्ट किया जाए जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके। उन्होंने जिला अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने, अल्ट्रासाउंड व एमआरआई जैसी सुविधाएं शुरू करने की मांग उठाई।