गोहाना की नई अनाज मंडी में एक दिन खरीद बंद होने के बाद मंडी में आवक हुई तेज, रात से ही लगा एक किलोमीटर लंबा जाम
गोहाना : जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में वीरवार को धान की खरीद शुरू होने की सूचना के बाद किसान बुधवार रात को ही फसल लेकर पहुंचने लगे थे। इससे हालात यह हो गई थी कि पुराना बस अड्डे तक ट्रैक्टर-ट्रालियों का जाम लग गया। नई अनाज मंडी में सुबह छह बजे के बाद टोकन मिलने शुरू होते हैं और दोपहर तीन बजे बंद कर दिए जाते हैं। पुलिसकर्मी ने दोपहर तक जाम खुलवाया। जींद की तरफ जाने वाले राहगीरों व अन्य यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नई अनाज मंडी में धान की आवक तेज हो गई है। वीरवार को 80 हजार क्विंटल धान की आवक हुई है। आवक अधिक होने से मंडी में भी जाम लगा रहा और ट्रैक्टर चालकों को अपने वाहन बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, अब तक नई अनाज मंडी में 13.6 लाख क्विंटल से अधिक धान की आवक हो चुकी है। लेकिन आवक के हिसाब से धान की फसल का उठान नहीं हो रहा है। इसकी वजह से मंडी में जाम की स्थिति बन जाती है। किसान रात से ही फसल लेकर मंडी के बाहर लाइन लगा लेते हैं। वीरवार को मंडी के बाहर जाम लगने की स्थित में मंडी सचिव को पुलिस की मदद लेनी पड़ी और दोपहर को जींद रोड पर यातायात सामान्य हो पाया। आवक के हिसाब से मंडी में उठान नहीं होने से बुधवार को मंडी को भी बंद रखा गया। ताकि किसानों को फसल उतारने के दौरान परेशानी न हो।
धान की आवक अधिक होने से मंडी के बाहर जाम लग गया था। पुलिस को मदद से जाम खुलवाया गया। वहीं आढ़तियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे ट्रालियों को जल्द ही खाली कराकर ट्रैक्टरों को मंडी से बाहर निकालने की व्यवस्था करें। इससे मंडी में जाम की समस्या न बन सकें।
– सुरेश, सचिव, मार्केट कमेटी, गोहाना