गोहाना के सहकारी केंद्रों पर डी.ए.पी. खाद लेने के लिए लगी किसानों की भारी भीड़

गोहाना :-13 नवम्बर : गोहाना के जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी और पुरानी अनाज मण्डी स्थित दी गोहाना सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड सोसाइटी की दुकानों पर सैकड़ों किसान खाद लेने के लिए पहुंचे। आज गोहाना के सहकारी केंद्रों पर किसानों की डी.ए.पी. लेने के लिए भीड़ लग गई। एक किसान को अधिकतम 10 बैग दिए गए। किसानों ने प्रशासन से जल्द पर्याप्त मात्रा में डी.ए.पी. खाद उपलब्ध कराने की मांग की, जिससे उनको बार-बार खाद लेने के लिए चक्कर न लगाने पड़ें।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को गोहाना रेलवे स्टेशन पर डी. ए. पी. का रैक लगवाया गया था । जिले के किसानों के लिए डी.ए.पी. के 21,320 बैग मिले थे। इनमें से 12,300 बैग गोहाना उपमंडल के किसानों के लिए आए थे।
बुधवार सुबह लगभग छह-सात बजे से किसान जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में दी गोहाना सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति लिमिटेड की दुकान और पुरानी अनाज मंडी स्थित इनकी दुकान पर खाद लेने पहुंचना शुरू हो गए। केंद्र का कार्यालय सुबह नौ बजे खुलना था लेकिन किसान छह-सात बजे ही लाइनों में आकर लगना शुरू हो गए।
जब तक कार्यालय खुला सैकड़ों किसान पहुंच चुके थे। अधिक से अधिक किसानों को खाद मिल सके, इसके लिए एक किसान को अधिकतम 10 बैग दिए गए। यहां डी. ए. पी. के लगभग तीन हजार बैग आए थे। किसानों ने कहा कि सुबह लाइन में आकर लगने के बावजूद पूरा खाद नहीं मिल पाया। खाद लेने के लिए बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं।
कृषि विभाग के एस.डी.ओ. डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी धान की कटाई पूरी नहीं हुई है। किसान जरूरत के हिसाब से डी. ए. पी. लें। खाद की कमी नहीं है। सभी किसानों को खाद मिलेगा।