गोहाना के रेलवे स्टेशन पर 21320 बैग डी ए पी खाद का लगा रैक
गोहाना :-12 नवम्बर : गोहाना के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को डी ए पी खाद का रैक लगा । इस रैक में कुल 21320 डी ए पी खाद के बैग प्राप्त हुए हैं । इस में से 12300 बैग गोहाना क्षेत्र के किसानों को मिलेंगे। गोहाना क्षेत्र के किसानों की डी.ए.पी. खाद की आवश्यकता पूर्ण करने के लिए यह मंगलवार बहुत बड़ी राहत ले कर आया।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के एस.डी.ओ. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेहरा के अनुसार ज्यादातर बड़े किसान डी.ए.पी. खाद ले कर जा चुके हैं। छोटे किसानों को भी खाद भरपूर मात्रा में मिल सके, इसके लिए सहकारी समितियों को उनमें वितरण के लिए 7900 बैग दिए गए हैं। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुमोदन के हवाले से उन्होंने बताया कि गेहूं में एन.पी.के. खाद को 60:24:24 के अनुपात में डालें।
डॉ. मेहरा ने बताया कि किसान बिजाई के समय एक बैग डी. ए. पी., आधा बैग यूरिया, 40 किलो पोटाश और 10 किलो जिंक सल्फेट डालें। बाकी की यूरिया खाद को दो बार में पहले के दो पानी में दे दें। उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसान बिजाई के समय पर यूरिया नहीं डालते। लेकिन बिजाई पर यूरिया डालने से वे फसल अवशेष जल्दी गल जाते हैं जिन्हें हम जमीन में दबाते हैं। इससे प्रारंभिक अवस्था में फसल पीली नहीं पड़ती तथा पैदावार भी अच्छी होती है।