नगर परिषद की चेयरपर्सन ने बाईपास ( कर्पूरी ठाकुर रोड ) पर 145 नई लाइट लगवाने के कार्य का नारियल फोड़ कर किया शुभारंभ
गोहाना :-12 नवम्बर : नगर परिषद गोहाना ने नागरिकों की मांग पर 45 लाख रुपए की लागत से मिनी बाईपास ( कर्पूरी ठाकुर रोड ) पर 145 नई लाइट लगवाई हैं । इस कार्य का श्री गणेश मंगलवार को नारियल फोड़ कर चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने किया। नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी लगातार दूसरी बार चेयरपर्सन बनी हैं। उन्होंने अपने प्रथम कार्यकाल में एक नए मिनी बाईपास का निर्माण किया था जो
विष्णु नगर के पीछे से हो कर जाता है तथा ड्रेन नंबर 8 की पटरी के समानान्तर बनाया गया है। यह मिनी बाईपास ड्रेन नंबर 8 पर पानीपत चुंगी से शुरू हो कर दूसरी तरफ रोहतक रोड पर डॉ. कपूर नरवाल के पेट्रोलपंप को जोड़ता है। इस मिनी बाईपास का नामकरण कर्पूरी ठाकुर मार्ग किया गया था ।
रात के समय इस मिनी बाईपास पर घुप्प अंधेरा रहता है। ऐसे में इस बाईपास पर लाइट लगाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। नगर परिषद 45 लाख रुपए की लागत से करीब दो किलोमीटर लंबे बाईपास को 145 लाइटों से जगमग करवायेगी । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पार्षद मुकेश देवगन, भगवती सुनील राजपाल और सुमन सैनी ने की।