रजनी इंद्रजीत विरमानी ने जींद रोड स्थित श्मशानघाट में 45 लाख से होने वाले सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास श्मशानघाट के कक्ष होंगे वातानुकूलित, लगेगा फव्वारा, बनेगा पार्क
गोहाना :-9 नवम्बर : गोहाना के जींद रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू पार्क के निकट स्थित श्मशान भूमि का नगर परिषद 45 लाख रुपए से सौन्दर्यीकरण करवाएगी | जिसका नारियल फोड़ कर शुभारंभ चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने शनिवार को किया। अब श्मशानघाट के दोनों कक्ष वातानुकूलित बनेंगे, वहीं खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनाया जाएगा और फव्वारा लगवाया जाएगा।
सौन्दर्यीकरण कार्य शुरू होने के अवसर समारोह की अध्यक्षता शिव मुक्ति धाम के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने की | संयोजन सचिव नवराज जैन ने किया। चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने घोषणा की कि पुरुषों और महिलाओं के बैठने के दोनों कमरे, जो जर्जर हो चुके हैं, का जीर्णोद्धार करवाने के साथ उन दोनों कमरों में ए.सी. के साथ साउंड सिस्टम लगवाए जाएंगे जिन पर धार्मिक भजन बजते रहेंगे।
नगर परिषद इस श्मशानघाट में एक और नए कक्ष का निर्माण करेगी। इस आयोजन में अजीत गोयल, प्रवीण सिंगला, राजेश सिंगला, सुशील गुप्ता, अनिल बंसल, हरिकृष्ण सिंगला, राजेश जांगड़ा, अमित जैन, अंकित कुमार आदि भी मौजूद रहे।