डीसीआरयूएसटी मुरथल में होगा 18 व 19 को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन : प्रिंसिपल विक्रम सिंह
महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा 12 नवम्बर तक आईटीआई सोनीपत में करवा सकते हैं पंजीकरण
सोनीपत :- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा जिला के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवाओं महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव का आयोजन 18 व 19 नवंबर को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला महोत्सव में भाग लेने के लिए 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को 12 नवंबर तक आईटीआई सोनीपत में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण करवाने के लिए आधार कार्ड व बैंक खाते की मूल प्रति व फोटोकॉपी साथ लेकर आएं। उन्होंने जिला के युवाओं का आह्वान किया कि युवाओं महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच है इसलिए इस युवा महोत्सव में जिला के ज्यादा से ज्यादा युवा भाग लें।
प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बताया कि 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवा समूह नृत्य व लोक गीत, एकल लोक नृत्य एवं गीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण, फोटोग्राफी तथा साईंस प्रोजेक्ट व मोडल आदि विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आयोजित होने वाले लोक नृत्य व गीत हरियाणा राज्य की संस्कृति पर आधारित होने के साथ-साथ वे सभ्यभाषी होने चाहिए। इसके साथ ही ग्रुप प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की संख्या कम से कम पांच और अधिक से अधिक 13 होनी चाहिए और प्रस्तुति ऐसी परंपरा से संबंधित होनी चाहिए जो प्रदेश में लुप्त होने की कगार पर हैं।
उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव के लिए पंजीकरण करने वाले युवाओं की आयु 16 जनवरी 2025 को 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि महोत्सव में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 से 21 हजार तक, द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को 1500 से 15 हजार तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 1100 से 11 हजार रूपये नकद राशि व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे।