हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर एक सप्ताह से हड़ताल पर बैठे क्लर्कों और सरकार के बीच हुई मीटिंग बेनतीजा रही। मीटिंग में मुख्यमंत्री के OSD जवाहर यादव के सामने आंदोलनरत क्लर्कों ने अपनी मांगे रखीं, लेकिन बात नहीं बन पाई।
क्लकों की मांगों को अब मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा, इसके बाद फिर से आंदोलन कर रहे क्लर्कों को मीटिंग में बुलाया जाएगा। क्लर्कों की ओर से अभी इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है कि वह आंदोलन समाप्त करेंगे या जारी रखेंगे।
8 दिनों से हड़ताल पर हैं राज्य के क्लर्क
जवाहर यादव ने बताया कि क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग हुई थी। उन्होंने बताया कि क्लर्क पिछले 7-8 दिनों से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बैठक में क्लर्क एसोसिएशन की तमाम मांगों पर चर्चा हुई है। सरकार की ओर से आग्रह किया गया है कि प्राकृतिक आपदा के चलते क्लर्कों को ड्यूटी पर वापस लौट आना चाहिए
।
अगले सप्ताह फिर होगी मीटिंग
जवाहर यादव ने बताया कि अगले सप्ताह फिर क्लर्क एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक होगी। ग्रेड-पे पदोन्नति समेत कई मांगें क्लर्क एसोसिएशन की सामने आई हैं। क्लर्क एसोसिएशन का वेतन बढ़ने समेत उनकी कई मांगों पर सरकार साकारात्मक है। जवाहर यादव ने उम्मीद जताई है कि क्लर्क एसोसिएशन अपनी चर्चा करके प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर काम पर लौट आएंगे।
नहीं होगी कोई दंडात्मक कार्रवाई
हरियाणा सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सरकार क्लर्कों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाए हुए है। उनके खिलाफ सरकार की ओर से कोई भी दंडात्मक कार्रवाई फिलहाल नहीं की जाएगी।