जेएलएन स्कूल में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस,रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन
गोहाना : 31 अक्टूबर : आज गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिसका मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी तथा अध्यक्षता एम डी सुनील शर्मा और प्राचार्य डॉ सचिन द्वारा की गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रचार्य डॉ सचिन ने अपने ओजमयी उध्बोधन से छात्रवर्ग को उत्साहित किया उन्होंने कहा की भारत की एकता के सूत्रधार कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है | उन्हें अपने फौलादी हौसलों के कारण भारत का ‘लौह पुरुष’ भी कहा जाता है । इस दिन देश भर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जाता है. राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार पटेल के सम्मान में मनाया जाता है ।
इसके साथ ही प्राचार्य डॉ सचिन और योग गुरु विजय चोहान के नेतृत्व में एन. एस. एस. स्वयंसेवको ने मशाल लेकर दौड़ लगाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
एम डी सुनील शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवन शैली एवं स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी के शहीदी दिवस पर उनके साह्स, दूरदर्शिता एवं उनके ढृढ़ निशचयी विचारो पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतु आह्वान किया । इस अवसर पर चिराग जैन, योग गुरु विजय चौहान, उप प्राचार्य सूरत शर्मा, ललित जैन आदि मौजूद रहे ।