गोहाना के आर्य नगर में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का लोकार्पण सांसद रमेश कौशिक ने किया।
शहर में रोहतक रोड एरिया में गुढ़ा रोड, आर्य नगर, विष्णु नगर, चोपड़ा कॉलोनी बसी हुई हैं। इन कॉलोनियों में करीब 16 हजार की आबादी है। यहां के लोगों को स्थानीय तौर पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ देने के उद्देश्य से विभाग ने आर्य नगर में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर स्थापित किया है।

गोहाना :- शहर के आर्य नगर में नए हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शुरू हुआ।आर्य नगर में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का लोकार्पण सांसद रमेश कौशिक ने किया। अब यहां संचालित चिकित्सा सुविधाओं का सीधा लाभ आसपास के लोगों को मिलेगा।
शहर में रोहतक रोड एरिया में गुढ़ा रोड, आर्य नगर, विष्णु नगर, चोपड़ा कॉलोनी बसी हुई हैं। इन कॉलोनियों में करीब 16 हजार की आबादी है। यहां के लोगों को स्थानीय तौर पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ देने के उद्देश्य से विभाग ने आर्य नगर में हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर स्थापित किया है। इस सेंटर में डॉ. इंद्र शर्मा के साथ एक नर्सिंग अफसर, एक ऑपरेटर, चार एएनएम व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति की है। इसमें आसपास की महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव में देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, बचपन और किशोर स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक व अन्य प्रजनन स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित संचारी रोगों का प्रबंधन, सामान्य संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर-संचारी रोगों की जांच, रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन, सामान्य नेत्र एवं ईएनटी समस्याओं की देखभाल समेत 14 तरह की जांच की सुविधाएं मिलेंगी। इसका शुभारंभ के दौरान सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर शुरू करके बीमारियों की रोकथाम व आमजन तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, सीएमओ डॉ. जयकिशोर, सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. संजय छिक्कारा, डॉ. दिनेश छिल्लर, डॉ. तरुण यादव, डॉ. नीरज यादव, खंड शिक्षा विस्तारक राजेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।



