राममय भाव के साथ मना दीपोत्सव गीता विद्या मंदिर गोहाना में
गोहाना :-30 अक्टूबर : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर, गोहाना में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें अरुण से द्वितीय कक्षा के छात्रों ने फूलों से तथा कक्षा छठी से 12वीं के विद्यार्थियों रंगों से रंगोली सुसज्जित कीं। शिशुवाटिका के नन्हे बच्चे लक्ष्मी, गणेश व सरस्वती तथा श्रीराम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण करके आए।
कक्षा तीसरीं से 8वीं के विद्यार्थियों द्वारा दीप सज्जा प्रतियोगिता करवाई गई। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें समूहनुसार कक्षा 9वीं से दक्षिता, अंशुल, इशिता, जागृति, साक्षी, अन्नी, दीक्षा, नन्दनी कक्षा 10वीं से प्रियंका, आकांक्षा, लक्ष्या, अंशिका, स्वीटी, यशिका, सारिका, प्राजंल कक्षा 11वीं मधु, अदिति, रिया, रिया कक्षा 12वीं से नम्रता, नैन्सी, सोनिया, छाया, मनीषा, स्नेहा, दिव्या, महक प्रथम रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट तिलक रेलन जी ने पंच पर्व धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, विश्वकर्मा दिवस व भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली पर हमें अज्ञानता के अंधकार से निकलकर ज्ञान के प्रकाश की ओर जाते हुए हर दीन और असहाय जन की हर संभव सहायता करने का संकल्प लेना चाहिए। विद्यालय में आज शाम को 31सौ दीप प्रज्वलित कर रहे हैं ताकि चहुँ ओर उजियारा बना रहे और विद्यार्थी सहयोग की भावना को समझ सकें।
निर्णायक मंडल की भूमिका में निर्मला, विनिका, सोमी रही। संगीत आचार्य रजनी, गतिविधि प्रमुख रीना खासा व सचिन पूनिया, विभाग प्रमुख मन्नु दूहन एवं दीपक कपूर का कार्यक्रम संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक डॉ मनोज शर्मा , प्राचार्य जी, आचार्य भैया /बहन एवं विद्यार्थियों ने मिलकर लक्ष्मी जी की आरती की।