जेएलएन स्कूल में दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन
गोहाना : 29 अक्टूबर : गोहाना शहर के गुड्डा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल के किड्स विंग के विद्यार्थियों की दीपक सजाओ तथा दीपावली पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ! पेंटिंग प्रतियोगिता मैं कक्षा प्रथम तथा द्वितीय के ग्रुप से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर पराग, आदित्य, अमायरा व अयान, कक्षा तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम के ग्रुप से भूमिका, आयुष, राधिका विजेता रहे! इसी प्रकार से दीपक सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा पी. पी.-1 से प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर अनाया, दिव्यांश, कुणाल कक्षा पी. पी.- 2 से तनीसी, आर्यन,सनाया, कक्षा पी. पी.- 3 से नैंसी आरुणि,यश्मित व अभय, कक्षा प्रथम से अद्विक, दिव्यांशी, चिराग कक्षा द्वितीय से यशवी अखिल, लविश, पराग, कक्षा तृतीय से हिरेन, विहान तरीक्षा, कक्षा चतुर्थ से तनिस, कुशल प्रतीक तथा कक्षा पंचम से दक्ष, वंश, श्रुति व लविश विजेता रहे! कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की मैनेजर श्रीमती कृष्णा शर्मा के सानिध्य में किया गया जिसकी अध्यक्षता एमडी श्री सुनील शर्मा व प्राचार्य डॉ.सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से की ! विजेता विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर प्राचार्य डॉक्टर सचिन द्वारा सम्मानित किया गया तथा उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा अभिभावको को दीपावली की शुभकामनाएं दी!
कार्यक्रम का संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ सहनिदेशक राजकुमार जांगड़ा द्वारा किया गया जिसमें शिक्षिकाओं मनीषा सांगवान, प्रियंका, रेनू , गुंजन, कविता शर्मा, तनु ,प्रियंका, ओशी, भावना, पूजा मल्होत्रा, प्रिया शर्मा, वीनू सरोहा ,नीलम वर्मा ,प्रीति यादव ,सीमा शर्मा, प्रियंका, तनु, प्रिया तथा सोनिया शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा