हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने किया बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज का दौरा
मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों को हॉस्टल में मुहैया करवाएं सभी जरूरी सुविधाएं : सोनिया अग्रवाल
लड़कियों के हॉस्टल के जिन कमरों में जो भी खामियां है उन्हें तुरंत करवाएं दूर
गोहाना : 28 अक्टूबर : हरियाणा राज्य महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने सोमवार को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर का दौरा करते हुए कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं का बारीकि से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में लड़कियों के हॉस्टल कमरों का भी निरीक्षण किया जहां खामिया मिलने पर उन्होंने कॉलेज के डायरेक्टर को निर्देश दिए कि लड़कियों के हॉस्टल के जिन कमरों में जो खामियां मिली है उन्हें तुरंत दूर करवाएं ताकि लड़कियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
महिला आयोग की वाईस चेयरपर्सन ने कहा कि पिछले दिनों कॉलेज की कुछ लड़कियां मुझसे मिली थी, जिसके संबंध में आज मेरे द्वारा कॉलेज का यह दौरा किया गया है। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल में मिल रहे खाने की भी जांच करते हुए कहा कि यहां पढऩे वाली लड़कियों को शुद्घ और पौष्टिक खाना मिलना चाहिए अगर इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में पढऩे वाली लड़कियों को कॉलेज तथा हॉस्टलों में सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाएं ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं से भी बातचीत की और कहा कि वे भी पूरे अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि महिला आयोग 24 घण्टे महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए उनके साथ खड़ा है अगर किसी बेटी को कोई समस्या आती है तो वे उनसे किसी भी वक्त बात कर सकती हैं।
इस मौके पर खानपुर पीजीआई के निदेशक जगदीश चंद्र दुरेजा, पीजीआई के संयुक्त निदेशक अजय हुड्डा , डॉ० एपीएस बत्रा, डॉ० स्वर्ण कौर, डॉ० सरिता मलिक, जगबीर जैन, खानपुर महिला थाना एसएचओ सुदेश जैन सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।