जेएलएन स्कूल में पराली और पटाखे न जलाने की दिलाई गई शपथ

गोहाना : 28 अक्टूबर : आज गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सैकंडरी स्कूल में ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एन एस एस वालंटियर एवं अन्य विद्यार्थियों ने दिवाली पर्व पर पटाखे व पराली न चलाने व पर्यावरण की रक्षा व प्रदूषण के खतरों से जनमानस को बचाने के लिए पराली ना जलाने की शपथ ली।
शपथ इंग्लिश प्रवक्ता सोमबीर मलिक ने दिलवाई । विद्यार्थियों ने कहा कि वह दिवाली पर न तो खुद तेज आवाज के पटाखे छोड़ेंगे और अपने परिजन व रिश्तेदारों को भी प्रेरित करेंगे तथा पराली ना तो खुद जलाएंगे ना किसी और को जलाने देंगे।
विद्यालय एम डी सुनील शर्मा ने कहा कि दिवाली पर करोड़ों रुपये की आतिशबाजी धुआं हो जाती है। थोड़ी देर के मनोरंजन के लिए लोग आतिशबाजी करते हैं। तेज आवाज की आतिशबाजी से आस-पास के लोगों को परेशानी तो होती है साथ ही आतिशबाजी से निकलने वाले जहरीले धुएं से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है। इस पर सभी को अपने घर पर विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर खाने चाहिए। पटाखे फोड़ने से पर्यावरण को नुकसान होता है।
प्राचार्य डॉ सचिन ने कहा कि दीपावली का त्योहार दीपमाला ज्योति पर्व व प्रकाश उत्सव के नाम से जाना जाता है। इस पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। हम अपने 1 मिनट की खुशी के लिए पशु पक्षियों की पूरी रात की खुशी खत्म कर देते हैं इसलिए प्रदूषण मुक्त दीपावली मनानी चाहिए।
वातावरण की सुरक्षा के लिए धान और गेहूं की फसल के अवशेष ना जलाकर इन अवशेषों को मिट्टी में दबा कर मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को बढ़ा सकतें हैं | इस अवसर पर सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा, उप प्राचार्य सूरत शर्मा व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा |


