गोहाना में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री ( गंधक और पोटाश ) के साथ विस्फोट करने के यंत्र बरामद
गोहाना :-26 अक्तूबर : गोहाना शहर थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गोहाना की एक दुकान पर रेड मारी, इस रेड में दुकान से भारी मात्रा में गंधक व पोटाश ( विस्फोटक सामग्री ) के साथ उसमें विस्फोट करने के लोहे के यंत्र ( दड़ी ) बरामद हुए हैं। आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
शहर थाना के ए.एस.आई. सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम शुक्रवार को कॉलेज मोड़ के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि लक्ष्मी नगर निवासी पवन गोयल पुत्र राम निवास गोयल की पुराने तहसील रोड पर किराए की दुकान है। उसने अपनी दुकान में पोटाश व गंधक के साथ उनमे विस्फोट के लिए लोहे के यंत्र रखे हुए हैं, जिन्हें वह बेचने का काम करता है। इसी के आधार पर पुलिस ने दुकान पर रेड की है |
इस रेड में दुकान के अंदर से 2 कट्टों में 32 किलो 780 ग्राम गंधक, 2 कट्टो में 35 किलो 450 ग्राम पोटाश, विस्फोट करने वाले 108 लोहे के यंत्र के साथ ही टंकी बरामद हुई है । दोनों विस्फोटक सामग्री गंधक व पोटाश का कुल वजन 68 किलो 350 ग्राम बरामद हुआ है | आरोपी दुकानदार के पास कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला है | इसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


