जसिया में चौ. छोटूराम धाम का आठवां स्थापना दिवस समारोह 1 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जायेगा
गोहाना :-26 अक्तूबर : गोहाना-सोनीपत रोड पर लाठ-जौली चौक के निकट शनिवार को जाट सेवा संघ और अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एक दिसंबर को गांव जसिया में स्थित चौ. छोटूराम धाम का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी दिन किसान मसीहा चौ. छोटूराम और महान शिक्षाविद राजा महेंद्र सिंह प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
इस बैठक की अध्यक्षता सरपंच कर्मवीर घणघस ने की। समिति के जिला अध्यक्ष हरज्ञान मलिक और उनकी टीम ने हिसाब-किताब प्रस्तुत किया। जाट सेवा संघ के ट्रस्टी कोच रणबीर चहल ने कहा कि समाज के उज्जवल भविष्य के लिए दीनबंधु छोटूराम धाम का निर्माण करवाया जा रहा है। संस्थान का काम पूरा होने के बाद यहां पर गांवों के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सकेगा।
जयकिशन मलिक ने कहा कि समिति के सदस्य कमेटियां बनाकर प्रत्येक गांव में जाएं और एक दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण दें। इस मौके पर संस्थान के लिए दान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। वेदपाल मान ने अपने परिवार की तरफ से संस्थान में एक कमरा बनवाने और एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस बैठक में रामचेत राठी, रामकिशन कुंडू, रणबीर चहल, रमेश कुंडू, गुरु प्रसाद हुड्डा, सुरेंद्र लठवाल, हिम्मत सिंह, कप्तान चहल, हरपाल मलिक, रवींद्र गुलिया, मनु आंवली, नीरज दहिया, रणबीर मलिक, सतबीर पहल आदि मौजूद रहे।