गोहाना की नई अनाज मंडी में आवक बढ़ने से लग रहा है शहर में जाम

गोहाना :-गोहाना के जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी में धान की आवक बढ़ने से शहर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनने लगी है। इसकी वजह से राहगीरों व शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को करीब आधा घंटा तक जाम में खड़ा रहना पड़ता है।
नई अनाज मंडी में धान की आवक बड़ गई है। मंडी में प्रतिदिन करीब 50 से 60 हजार क्विंटल धान की आवक हो रही है। ऐसे में किसान सुबह ही धान की फसल को लेकर नई अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं। जो किसान सोनीपत रोड की तरफ से आते हैं, उन्हें फव्वारा चौक से होकर जींद रोड तक शहर के बीच से जाना होता हैं। ट्रैक्टर के साथ फसल से भरी ट्राली होने के चलते शहर में जाम की स्थित बन जाती है। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक चौक पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
धान किस्म आवाक खरीद बिना खरीद का धान उठान
PR.4345.6MT 3597.6MT 748MT 2688.5
1509-35296.9MT 35257.9MT 39MT 35257.9MT
वर्जन
-फसल की आवक अधिक बढ़ने से सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई है। इससे निपटने के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है। साथ ही आढ़तियों को भी फसल का उठान तेजी से कराने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
-सुदेश, सचिव, मार्केट कमेटी, गोहाना