अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम जानने पहुँचे अभिभावक गीता विद्या मंदिर, गोहाना में
गोहाना :-23 अक्टूबर : गोहाना के गुढ़ा रोड पर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर गोहाना में आज प्राचार्य अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में अभिभावक- आचार्य बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम अभिभावकों और विद्यार्थियों को बताया गया। इस परिणाम की सहायता से प्राचार्य, अभिभावक एवं आचार्य भविष्य में विद्यार्थियों के लिए विकास क्रम को एक अलग दिशा दे सकेंगे।
बैठक में आचार्य भैया /बहनों द्वारा विद्यार्थियों की दिनचर्या, लक्ष्य निर्धारण, पारिवारिक वातावरण, स्वाध्याय, सुलेख , खानपान, अभिभावकों की देखरेख में मोबाइल का प्रयोग, स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग, मेधावी एवं कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।
विद्यालय के प्राचार्य ने अभिभावकों से विद्यार्थियों के पठन-पाठन ,आचरण,विद्यालय वेश एवं सकारात्मक वातावरण बनाने के लाभ एवं स्वदेशी वस्तुओं का ही प्रयोग करने हेतु वार्ता की। प्राचार्य जी ने आगे कहा कि आज मात्र अंको का ही महत्व नहीं है अपितु व्यावहारिक पक्ष भी मजबूत होना आवश्यक है और ये सभी बातें विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए होनी ही चाहिए।
इनके अतिरिक्त संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रतिभागिता निभाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर पंजाब गए हुए विद्यार्थियों में मुस्कान, रिद्धि और दीपांशु ने तरुण वर्ग प्रश्न मंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर 97% अभिभावकों उपस्थिति ने इस बैठक को पूर्ण रूप से सफल बनाया।
इसी के साथ 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक हुए अखिल भारतीय खेलकूद समारोह के समीक्षा की गई जिसमें सभी ने अपना अपना अनुभव बताया और जो आचार्य गीता विद्या मंदिर और परिवार के साथ पहली बार जुड़े थे उन्होंने अपना अनुभव बताया कि पहली बार उन्होंने ऐसा प्रोग्राम देखा है जिसमें चार दिन वह दिन रात विद्यालय में ही रहे और काफी अच्छा अनुभव बताया उन्होंने बताया कि हमें काफी अच्छा लगा किस तरह सारे आचार्य भैया बहन ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया