भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं समेत 44 ने किया रक्तदान
गोहाना :-21 अक्तूबर : गोहाना के सोनीपत मोड़ के टी
प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में भागराम ट्रस्ट ने सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया । इस रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं समेत 44 नागरिकों ने रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र आर्य रहे । विशिष्ट अतिथि एडवोकेट भूपेंद्र मान, एडवोकेट सुनील नरवाल और एडवोकेट मनोज मलिक रहे। शिविर की अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 228 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने किया |
रक्त लेने के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड सेंटर की टीम आई। सत्यवान चहल ने 96वीं बार सतीश सूर्या ने 88वीं बार रक्तदान किया। महिला रक्तदाताओं में रितू ने चौथी बार रक्तदान किया, पूजा आर्य ने इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोला।
पहली बार रक्तदान करने वाले अंकुश, विशाल और सन्नी रहे।अशोक, दीपक, राम रतन, देसराज, सुशील,पारस, रवि, संदीप, नवीन, विनोद, सोनू, प्रिंस और अनुज ने भी रक्तदान किया।



