मुख्यमंत्री नायब सैनी को गोहाना में ही सम्मानित करेगा वंचित दलित जाति संघ
गोहाना :-18 अक्तूबर :. गोहाना के बरोदा रोड पर स्थित वाल्मीकि आश्रम में शुक्रवार की शाम वंचित दलित जाति संघ ने घोषणा करी कि जल्दी ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को गोहाना में सम्मानित करेगा। उनका यह सम्मान यहीं हुए राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह में किए आरक्षण में आरक्षण के वायदे को पहली ही कैबिनेट मीटिंग में पूरा करने के लिए होगा।
रामू रामपाल वाल्मीकि, सुरेश लाठ और रमेश देहराज ने कहा कि नायब सिंह सैनी जुबान के पक्के निकले हैं। चार महीने पहले जो वायदा उन्होंने 22 जून 2024 को गोहाना की नई अनाज मंडी में आयोजित राज्य स्तर के कबीर जयंती समारोह में किया था, उसे उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार बनी भाजपा सरकार की पहली ही मीटिंग में पूरा कर इन जातियों का दिल जीत लिया है।
किरमानी राजौरा, सरोज शामड़ी, रणधीर नागर और कप्तान खटक ने कहा कि वंचित दलित जातियों के लिए आरक्षण में आरक्षण का प्रावधान कर नायब सिंह सैनी इन जातियों के मसीहा बन गए हैं तथा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरक्षण का उपवर्गीकरण प्रभावी कर उनकी सरकार हमेशा याद रहने वाला ऐतिहासिक निर्णय किया है।
राम कुमार माहरा, विजय निनानिया, नरेंद्र कुमार और विकास देहराज ने कहा कि वंचित दलित जातियों का अब तक आरक्षण से वांछित लाभ नहीं हो रहा था। अब आरक्षण में आरक्षण के प्रावधान से इन जातियों के दिन पलटेंगे तथा उनके बच्चे भी सरकारी नौकरियों का सपना देख सकेंगे।