जेएलएन स्कूल स्थित मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र में किशोरों को मनोवैज्ञानिक स्तर पर मजबूत करने हेतु सेमिनार का आयोजन
गोहाना :-14 अक्टूबर :आज गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहर लाल नेहरू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थापित मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र में किशोरों को मनोवैज्ञानिक स्तर पर मजबूत करने हेतु सेमिनार आयोजित किया गया । सेमिनार का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी तथा अध्यक्षता एम डी सुनील शर्मा एवम् प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने करी | संयोजन सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा तथा उप प्राचार्य सूरत शर्मा द्वारा किया गया । सेमिनार में परामर्शदाता नीरज कुमार ने बच्चों को प्रायोगिक तरीकों से समझाया कि बालपन से किशोरावस्था की ओर बढ़ते हुए अक्सर गलतियां होना स्वाभाविक है, क्योंकि इसी समय में इंसान अपने से बड़ों की मान-प्रतिष्ठा से प्रभावित होकर खुद का एक मुकाम स्थापित करने की गैरजरूरी राह पर चल पड़ता है । गैरजरूरी इसलिए कि यही वह उचित समय है जब इंसान का चरित्रक निर्माण मजबूती पकड़ता है जबकि सीखने-समझने से परे अनुभवहीनता में बच्चे गलत कार्यों जैसे झूठ बोलना, दूसरों को धोखे में रखना, चोरी करना आदि में लिप्त होते चले जाते हैं । गलती करने या पकड़े जाने पर सिर्फ माफी मांग लेने से यह साबित नहीं होता कि हमारे में सुधार हो जाएगा बल्कि गलती को दोहराने से बचें और समय-समय पर अपने अभिभावकों -अध्यापकों या किसी अनुभवी परामर्शदाता से उचित मार्गदर्शन लेते रहें । बावजूद इसके हमेशा याद रखें कि प्रकृति हमारा सदैव सकारात्मक मार्गदर्शन करती है इसलिए अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनें तथा सही रास्ता चुनें ।
परामर्शदाता नीरज कुमार ने कुछ जरूरतमंद बच्चों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना व उनके निदान में मदद की तथा भविष्य हेतु सतर्कता बरतने की समझ विकसित करने के टिप्स भी दिए ।