लाला हरदयाल राष्ट्रवादी, क्रांतिकारी और महान स्वतंत्रता सेनानी थे : जयनारायण गुप्ता
गोहाना : 14 अक्टूबर : गोहाना के बरोदा रोड स्थित डॉ मंगल सेन हर्बल पार्क में क्रांतिकारी लाला हरदयाल की 140 वी जयंती आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के तत्वाधान में मनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता गोपाल कृष्ण गौशाला के संस्थापक व अध्यक्ष जयनारायण गुप्ता ने कहा लाला हरदयाल एक भारतीय राष्ट्रवादी क्रांतिकारी और महान स्वतंत्रता सेनानी थे वह एक बहूश्रुत व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय सिविल सेवा में अपना कैरियर ठुकरा दिया था वे चाहते तो अपनी जिंदगी बड़े ऐसो आराम के साथ बीता सकते थे परंतु उनके सादे जीवन और बौद्धिक कौशल ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ अभियान में कनाडा और अमेरिका में रहने वाले कई प्रवासी भारतीयों को प्रेरित किया जयंती समारोह की अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की तथा उन्होंने कहा लाला हरदयाल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन अग्रणी क्रांतिकारी में थे जिन्होंने विदेश में रहने वाले भारतीयों को देश की आजादी की लड़ाई में योगदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया इसके लिए उन्होंने अमेरिका में जाकर गदर पार्टी की स्थापना की वे मरने से पहले एक बार भी अपनी पुत्री का मुंह तक भी नहीं देख पाये जो उनके भारत छोड़ने के बाद पैदा हुई थी आजादी का यह फकीर 4 मार्च 1939 को कुर्सी पर बैठा बैठा विदेश में ही सदा सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गया जयंती समारोह में सतवीर पोडिया ,हर भगवान चोपड़ा, राजपाल कश्यप, सुरेश पवार ,ओम प्रकाश जांगड़ा ,मांगेराम गिरदावर ,सतवीर सेन ,राजवीर मलिक, राजेंद्र कुंडू तथा कश्मीरी लाल बावा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे