Breaking NewsCrimeGohana

गोहाना में लेनदारों की धमकियों से परेशान आरा मालिक लापता, सात नामजद

गोहाना :- गोहाना में लेनदारों की धमकियों से परेशान आरा मालिक लापता हो गया। आरा मालिक अपने जानकारी की दुकान पर बाइक, मोबाइल और चिट्ठी छोड़ कर गया। चिट्ठी में पीड़ित ने कई लोगों से परेशान होकर दुनिया छोड़ कर जाने की बात लिखी है। पत्नी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल रोड शिव मंदिर के पास रहने वाली स्वाति ने बताया कि उनके पति सचिन ने खरखौदा रोड पर आरा मशीन लगा रखी है। वह रोजाना शाम छह बजे घर आ जाते थे, लेकिन वीरवार को नहीं आए। उस दिन रात को दुकानदार संटी का उनके देवर के पास फोन आया और बताया कि उनके भाई दुकान पर अपनी बाइक छोड़कर गए हैं। उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। शुक्रवार सुबह संटी की दुकान पर गए तो वहां पॉलिथीन में सचिन के दोनों मोबाइल व चिट्ठी मिली। चिट्ठी में लिखा था कि कई लोगों से परेशान होकर वह दुनिया छोड़कर जा रहा है। उन लोगों के नाम रजनीश मलिक, बिलानिया, राजेंद्र जागसी, राम कुमार मलिक, अरुण बरोक, हिमांशु शगल हैं। इन लोगों के साथ लेनदेन था। प्रवीन चिंदा, जगदीश चिंदा इन सब ने पूरे परिवार को परेशान कर रखा है। स्वाति ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनकी प्रॉपर्टी के दस्तावेजों पर उनकी सास दर्शना रानी, पति सचिन व देवर विक्की के हस्ताक्षर व अंगूठे करवा रखे हैं। आरोपियों ने उनके पति व देवर से जबरन हस्ताक्षर करवाकर कई चेक ले रखे हैं। वह जबरन पैसे की वसूली कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोपी उनसे चौगुना ब्याज लेने के बावजूद मूलधन मांग रहे हैं। आरोपी कुछ दिन पहले भी उनके घर आए थे और पॉपर्टी अपने नाम करवाने का दबाव बनाकर धमकी दी थी। आरोपियों ने उसके पति व देवर को धमकी दी थी कि अगर मुंह मांगी रकम नहीं दी तो बच्चों को अगवा कर लेंगे। इससे परेशान होकर उनके पति लापता हो गए। शहर थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button