Breaking NewsEducationGohanaReligion

रावण के पुतले के स्थान पर भ्रष्टाचार, लालच, आतंकवाद और सांप्रदयिकता व घृणा के पुतले का करे दहन – डॉ सचिन शर्मा

 

गोहाना :. 11 अक्टूबर : आज गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहर-लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दशहरे के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर रामलीला का मंचन किया गया । कार्यक्रम का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी तथा अध्यक्षता एम डी सुनील शर्मा एवम् प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा द्वारा और संयोजन सह निर्देशक राजकुमार जांगड़ा तथा उप प्राचार्य सूरत शर्मा द्वारा किया गया । रामलीला में भगवान राम के जन्म, ताडका वध, सीता स्वयंवर, सीताहरण, बाली वध, लंकादहन, कुंभकर्ण, मेघनाथ और रावण वध का अभिनय भूमिका,अन्नू, प्रिया, साक्षी, अदिति, मधु, काफी, तन्नू, नेहा, रितु, रीतिका, ईशा ने बहूत शानदार किया । रामलीला के सफ़ल संचालन में ऑडियो की रिकॉर्डिंग में सहयोग प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा, शुभम शर्मा, चिराग जैन, सोमवीर मालिक, अनिल लठवाल, मनजीत, यशपाल शर्मा, विकास मानश् , हरीश सैनी, युकेश दत्त, श्वेता, नितिन, कविता, नीतू का रहा । प्राचार्य  डॉ सचिन शर्मा ने कहा की उन्होंने कहा कि पर्व पर हमें अपने अंदर छुपे रावण रूपी बुराइयों को छोड़कर अच्छाइयों को ग्रहण करने की शपथ लेनी चाहिए। आज हमें रावण के पुतले के स्थान पर भ्रष्टाचार, लालच, आतंकवाद और सांप्रदयिकता व घृणा के पुतले   दहन करना चाहिए ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button