स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को इंद्रगढ़ी स्थित कुम्हार धर्मशाला स्थित शिविर में 60 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। सिविल अस्पताल से आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. चक्रवर्ती शर्मा की पहुंची टीम ने 34 बच्चों में खून की जांच की। दो में गंभीर व 17 बच्चों में माइल्ड एनीमिया यानी खून की कमी मिली।
बच्चों को दवा उपलब्ध कराई गईं और भारत विकास परिषद के सदस्यों ने उन्हें बेहतर डाइट के लिए गुड़ व चने वितरित किए। इसके साथ ही डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने अभिभावकों को अपने बच्चों को बेहतर खान-पान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. अपराजिता, एएनएम आशा कुमारी, आंगनबाड़ी वर्कर संतोष, ममता, भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई के अध्यक्ष ललित गोयल, कोषाध्यक्ष सुनील कुच्छल, रविंद्र गर्ग व महिला विंग से ज्योति गोयल मौजूद रहे।



