वेलकम फाउंडेशन के 145 वें रक्तदान शिविर में 54 ने किया रक्तदान
गोहाना :- 28 सितंबर : गोहाना के पुराने बस स्टैंड के दीनबंधु चौ.छोटराम चौक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह को रक्तदान से नमन करने के लिए शनिवार को वेलकम फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर लगाया | इस शिविर में 54 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य कमाया ।
वेलकम फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह उनका 145वां रक्तदान शिविर था। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए ब्रह्माकुमारी मिशन से दीदी बी.के.मोनिका और दीदी बी.के. सुदेश कुमारी के साथ लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश सरदाना भी पहुंचे। शिविर का मार्गदर्शन फाउंडेशन के संस्थापक के.सी. शर्मा ने किया। संयोजन जिला सचिव ज्ञानेंद्र रोहिल्ला ने किया।
शिविर में 51 साल के सतबीर भनवाला ने पहली बार रक्तदान कर अपना खाता खोला। नियमित रक्तदाताओं में सत्यवान, विपुल, राहुल, विनोद, कपिल, रामकेश, डिम्पी, सोनू, प्रकाश, कर्ण, दीपक, हिम्मत सिंह, वीरेंद्र छाछिया, दिनेश मलिक, प्रवीण कुमार, परमेंद्र, बबलू आदि ने रक्तदान किया। प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा रिंकू, पवन, मिथिलेश और रोबिन रहे ।