AdministrationBreaking NewsGohanaविधानसभा चुनाव
बरोदा विधानसभा क्षेत्र की आर.ओ. और गोहाना की एस. डी. एम. अंजलि श्रोत्रिय ने चुनाव अधिकारियों को निष्ठापूर्वक कार्य करने के दिया निर्देश
गोहाना :-17 सितंबर : मंगलवार को बरोदा विधानसभा क्षेत्र की आर.ओ. और गोहाना की एस. डी. एम. अंजलि श्रोत्रिय ने एस.एस.टी. और एफ. एस. टी. अधिकारियों को अपना कार्य पूर्ण निष्ठा पूर्वक करने के निर्देश दिए।
अंजलि श्रोत्रिय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में एस.सी.टी. और एफ.एस.टी. के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि आने-जाने वाले वाहनों की अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही उन्हें गुजरने दें।
आर.ओ. और एस.डी.एम. अंजलि श्रोत्रिय ने कहा कि ड्यूटी में कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न करवाने में एस.एस. टी.और एफ.एस.टी. अधिकारियों की अहम भूमिका रहेगी।
इस अवसर पर चुनाव टीम से कमल आहूजा, रंजीत सिंह, अश्विनी फौगाट आदि भी उपस्थित रहे।