ज्वार लेने गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति का आरोप: ट्रैक्टर का टायर चढ़ा कर मारा गया
गोहाना :-15 सितंबर : आहुलाना गांव से महिलाओं के साथ कैहल्पा गांव के खेत में गौशाला के पशुओं के लिए ज्वार लेने गई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
इस पर महिला के पति ने ट्रैक्टर के चालक पर ट्रैक्टर चढ़ाने का आरोप लगाया है।
इसको लेकर उसने बरोदा थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर केस दर्ज किया है |आहुलाना गांव निवासी रामपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिंकी (46) 13 सितंबर को गांव की कमलेश, इंद्रावती, सावित्री के साथ दादा गोसाई वाला गौशाला सेवा समिति के ट्रैक्टर को लेकर गौशाला के पशुओं के लिए ज्वार काटने कैहल्पा गांव में गई थी। ट्रैक्टर को पवन चला रहा था।
इसके बाद उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी पिंकी को ज्वार की बुग्गी के ऊपर से गिरने के कारण चोट लगी है, जिससे इस पर वे मौके पर पहुंचे। अब उसे पता चला है कि ज्वार से बुग्गी भरने के बाद उसकी पत्नी के ऊपर ट्रैक्टर का टायर चढ़ा दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गई।
आरोप है कि यह हादसा चालक पवन की लापरवाही व बिना हॉरन बजाए ट्रैक्टर चलाकर किया है। इसी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


