दोदवा गांव में लगे रक्तदान शिविर में 23 ने किया रक्तदान
गोहाना :-15 सितंबर : रविवार को दोदवा गांव के पंचायत भवन में इस गांव की पंचायत द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 23 ग्रामीणों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता प्रवीण प्रजापति ने की। अतिथि गांव के सरपंच रमेश मलिक थे। संयोजन मोहित मलिक और जीतेंद्र उर्फ लीला ने किया। मोहित मुख्य मलिक ने स्वयं भी रक्तदान किया। उन्होंने इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोला दिव्यांग विकास ने भी पहली बार रक्तदान किया।
नियमित रक्तदाताओं में सत्यवीर, विनोद, संजय और पंकज कौशिक ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता अंकित, नवाब अली, नरेश,अजय, विकास, विजय, अनूप, देसराज, राज सिंह, वीरेंद्र और नरेंद्र रहे।
इसी बीच सोमवार को गोहाना शहर में एक साथ दो रक्तदान शिविर लगेंगे। पहला रक्तदान शिविर महमूदपुर रोड पर स्थित विजय मोटर्स पर लगेगा। यह रक्तदान शिविर बिटिया गिरिषा के 11वें जन्मदिन पर उसके पापा अंकित सैनी और मम्मी पूजा सैनी लगाएंगे। सानिध्य दादा राजेंद्र सैनी और दादी राजबाला सैनी का रहेगा।
दूसरा रक्तदान शिविर दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी द्वारा भागराम ट्रस्ट के सहयोग से शहर के भगवान परशुराम चौक में लगाया जाएगा। अध्यक्षता कम्पनी के बी. एम. अशोक कुमार और ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगे। संयोजन राहुल सिंह करेंगे। मार्गदर्शन स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहेगा।