Breaking NewsGohanaHealthSocialरक्तदान
गोहाना और दोदवा गांव में आयोजित होंगे रक्तदान शिविर
गोहाना :-14 सितंबर : लगातार दो दिन तक गोहाना शहर और दोदवा गांव में रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। रविवार को रक्तदान शिविर दोदवा गांव में लगेगा। दोदवा गांव में रक्तदान शिविर पंचायत भवन में लगेगा। यह रक्तदान शिविर ग्राम पंचायत लगाएगी। अध्यक्षता प्रवीण प्रजापति करेंगे। मुख्य अतिथि दोदवा गांव के सरपंच रमेश मलिक होंगे।
भागराम ट्रस्ट सोमवार को शहर के सोनीपत मोड़ पर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाएगा। भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर की अध्यक्षता इस ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगी। मार्गदर्शन 227 बार के रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहेगा।