Breaking NewsGohanaHealthPatriotismरक्तदान

पंजाब केसरी समूह और भागराम ट्रस्ट के सहयोग से गोहाना में आयोजित रक्तदान शिविर में लाला जगत नारायण जी को 3 स्टार रक्तदाताओं समेत 59 नागरिकों ने रक्तदान से किया नमन


गोहाना :-9 सितंबर पंजाब केसरी समूह द्वारा सोमवार को भागराम ट्रस्ट के सहयोग से शहर में सोनीपत मोड़ पर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में शहर के 3 शतकवीर रक्तदाताओं समेत 59 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा। शिविर में 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके 7 शतकवीर रक्तदाताओं को पलकों पर बैठाते हुए सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक से
डॉ. आदर्श शर्मा की टीम पहुंची। इस टीम में रूबल, सुरेश, सौरभ, जतिन और नेहा थे। मुख्य अतिथि आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया रहे। विशिष्ट अतिथि इसी मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी रहे। उनके बेटे पुष्पेंद्र दांगी ने 10वीं बार रक्तदान किया। अध्यक्षता 15 बार की रक्तदाता और भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन 227 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास का रहा। शिविर में रक्तदान तीन स्टार रक्तदाताओं ने भी किया। श्याम सुंदर जिंदल ने 139वीं बार, सुनील जिंदल ने 121वीं बार, राकेश गंगाणा ने 103वीं बार रक्तदान किया। स्टार रक्तदाता जगपाल ठाकुर के बेटे अमित ठाकुर ने 18वीं बार रक्तदान किया। शेष स्टार रक्तदाताओं को पिछले रक्तदान का समय तीन महीने से कम होने के चलते चिकित्सक टीम ने रक्तदान करने की अनुमति नहीं दी। शिविर की एकमात्र महिला रक्तदाता चिड़ाना गांव की प्रीति लठवाल रही। उन्होंने छठी बार रक्तदान किया । मुख्य रक्तदाताओं में राजेश गाबा ने 51 वीं बार, प्रदीप जौली ने 42वीं बार, रामबीर ने 35वीं बार शुभम ने 25वीं बार कपिल ने 22वीं बार, सुधीर मलिक और राकेश चिड़ाना में से प्रत्येक ने 20वीं बार, अमित, दलबीर और जगबीर में से प्रत्येक ने 18वीं बार, राहुल दूहन ने 16वीं बार, संदीप और जगदीश ने 15वीं बार, अमित और सतीश ने 13वीं बार नवीन और अंकुश ने 12वीं बार, आशीष और गौरव कपूर ने 10वीं बार रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को लाला जगत नारायण के चित्र से युक्त मेडल से अलंकृत किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए बी. के. दीदी राम देवी और बी. के. दीदी मोनिका भी पहुंचे। उन्होंने अतिथियों के साथ स्टार रक्तदाताओं को ब्रह्माकुमारी मिशन की ओर से ईश्वरीय सौगात के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किए। पंजाब केसरी समूह द्वारा इस रक्तदान शिविर में गोहाना शहर के सात शतकवीर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इनमें सुरेंद्र विश्वास 227 बार, जगपाल ठाकुर 173 बार, राहुल गोयल 156 बार, श्याम सुंदर जिंदल 139वीं बार, सुनील जिंदल 121वीं बार, दलबीर आर्य 111 बार और राकेश गंगाणा 103 बार रक्तदान कर चुके हैं। जगपाल ठाकुर का अलंकरण उनके बेटे अमित ठाकुर ने ग्रहण किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग लायंस क्लब गोहाना सिटी के पूर्व अध्यक्ष सतीश सरदाना और उनकी पत्नी अंजू सरदाना, रक्तदान-नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति के पूर्व अध्यक्ष मनोज दुरेजा, शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश मेहता और संस्कार भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश गंगाणा का रहा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button