भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 69 नागरिकों ने बटोरा रक्तदान का पुण्य
गोहाना :-2 सितंबर: भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में 69 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा ।
रक्तदान शिविर के मुख्यातिथि गोहाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ठेकेदार जय सिंह थे । अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयुक्त संयोजन 227 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास के साथ सतीश सैनी ने किया। अमित चावला ने 64वीं बार रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी कप्तान ने 7वीं बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में दीपक, बबलू, मनजीत, धर्मबीर, जोगेंद्र, ओमबीर, संजय, कपिल, नरेश, हरेंद्र, मनीष, राहुल, गगन, बलराज, दीपक, विनोद, जोनी, सीटू, आजाद, दीपांशु आदि ने रक्तदान किया । प्रथम बार रक्तदान कर इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा-कुलदीप, सचिन, अतुल, संदीप और रवींद्र रहे।